इस साल 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के सड़क मार्ग का किराया तय हो गया है। तीन श्रेणियों की बसें श्रद्धालुओं को चारधाम के दर्शन कराएंगी। एक यात्री के लिए लग्जरी बस का किराया 5700 रुपये है। 10 दिनों की यात्रा सरकार की निगरानी में रोटेशन समिति कराएगी। बस सेवा की बुकिंग ऋषिकेश में ऑफलाइन होगी।
यात्रा रूट: ऋषिकेश-बड़कोट (पहला दिन-विश्राम)-यमुनोत्री धाम (दूसरा दिन)-बड़कोट (विश्राम)-उत्तरकाशी (तीसरा दिन-विश्राम), गंगोत्री धाम (चौथा दिन)-उत्तरकाशी (विश्राम)- सोनप्रयाग या गुप्तकाशी (पांचवां दिन-विश्राम)-केदारनाथ धाम (छठवां दिन-विश्राम)- सोनप्रयाग या गुप्तकाशी (सातवां दिन-विश्राम)-पीपलकोटी (आठवां दिन-विश्राम)-बदरीनाथ धाम (नौंवा दिन)-पीपलकोटी (विश्राम)-ऋषिकेश (10 वां दिन)।
पंजीकरण और यात्रा आरंभ स्थल: नया ट्रांजिट कैंप (निकट आईएसबीटी रोड), इनपुट जितेंद्र जोशी
लग्जरी बस से चारधाम की यात्रा केवल 5700 रुपये में, जानिए रूट-किराया सूची और सबकुछ
RELATED ARTICLES