Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डगीले कचरे से सीएनजी बनाने वाले सीबीजी प्लांट का ट्रायल सफल

गीले कचरे से सीएनजी बनाने वाले सीबीजी प्लांट का ट्रायल सफल

रुद्रपुर। प्रदेश के पहले कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट से सीएनजी बनने का ट्रायल सफल हो गया है। प्लांट में रोजाना तीन से चार टन गीले कूड़े से 120 क्यूबिक मीटर बायोगैस तैयार हो रही है। नगर निगम की ओर से अब धीरे-धीरे बायोगैस बनाने की क्षमता को बढ़ाई जाएगी। ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर के पास लगाए गए कांटे का मेयर रामपाल सिंह ने शुभारंभ किया। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों से रोजाना एकत्र होने वाले कचरे को रीसाइकिल करने के लिए नगर निगम ने फाजलपुर में आधुनिक सीबीजी प्लांट स्थापित किया गया है। इस प्लांट ने काम करना शुरू कर दिया है। प्लांट में गीले कचरे को रीसाइकिल करके सीएनजी गैस तैयार की जा रही है। इसका ट्रायल सफल हो गया है। अब धीरे-धीरे इसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा।
इससे शहर में कूड़े का निस्तारण करने की समस्या खत्म हो जाएगी। शहर वासियों को गंदगी से निजात मिलेगी। कहा कि कचरे को रीसाइकिल करने के लिए इसमें वजन के हिसाब से कचरा डाला जाता है। इस लिए कचरे का वजन करने के लिए कांटा स्थापित किया गया है। मेयर ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी है। वहां सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, पार्षद प्रमोद शर्मा, सुनील चौहान, विधान राय, भुवन गुप्ता, डॉ. राकेश सिंह, अबरार अंसारी, राजेश शर्मा आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments