Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तराखण्डहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

हीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों के योगदान को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बताया गया कि 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गश्ती टुकड़ी के 10 जवान चीन के आक्रमणकारियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। इन वीर सपूतों के बलिदान की स्मृति में ही देशभर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। चंबा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विजेंद्र डोभाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 में देश की रक्षा में उत्तराखंड के छह पुलिस अधिकारियों सहित देशभर के 264 पुलिस अधिकारियों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस दौरान उनको भी श्रद्धांजलि दी गई। प्रसार निरीक्षक आनंद सिंह रावत और एसआई संजय मिश्रा सहित कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उत्तरकाशी में पुलिस लाईन ज्ञानसू में एसपी अर्पण यदुवंशी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी थाना व चौकियों में भी शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डीएसपी ऑपरेशन प्रशांत कुमार, यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ, कंपनी कमांडर आईआरबी सुरेश सकलानी, एलआईयू निरीक्षक बृजमोहन गुसाईं, पुलिस दूर संचार सचिन कुमार, खजान सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments