Wednesday, January 8, 2025
Homeउत्तराखण्डतालाब बन चुकी सड़क ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत

तालाब बन चुकी सड़क ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत

काशीपुर। ग्राम बांसखेड़ी खुर्द में रास्ते का निर्माण न होने से ग्रामीणों के साथ ही स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सड़क में जमा कीचड़युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पानी निकासी और सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। ग्राम बांसखेड़ा निवासी संजीव कुमार, ईमरत सिंह, निसार, चंद्रपाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, निहाल सिंह, रियासत अली, सरताज, बाबू, रफत अली, महेंद्र, राजपाल, नन्हें, परवीन आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कहा कि उन्होंने 29 नवंबर 2021 को इस मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। एसडीएम ने समस्या का जल्द निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया था।
ग्रामीणों ने कहा कि मामूली बारिश होने पर इस रास्ते पर दो से तीन फुट तक पानी जमा हो जाता है। इससे ग्रामीणों के अलावा स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जलभराव के कारण पानी में मच्छर आदि पनप रहे हैं। कई बार ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन एक साल बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है। सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments