हल्द्वानी। सरिया, सीमेंट और स्टील गार्डर के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई की मार के कारण कोई ठेकेदार पुराने दर में टेंडर डालने के लिए तैयार नहीं है। एनएच की ओर से दोबारा टेंडर आमंत्रित करने के बाद भी किसी ठेकेदार, कंपनी टेंडर डालने नहीं पहुंची। अब एनएच तीसरी बार टेंडर आमंत्रित करने की बात कह रहा है। एनएच ने कलसिया नाले में स्टील गार्डर पुल के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। एक ठेकेदार को यह टेंडर मिला। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनएच ने ठेकेदार से सात महीने बाद काम शुरू करने को कहा लेकिन ठेकेदार ने महंगाई का हवाला देते हुए काम करने से मना कर दिया। इसके बाद एनएच ने पुराने वाले ठेकेदार का ठेका निरस्त कर टेंडर आमंत्रित किए लेकिन पुराने दर में कोई ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं हुआ। किसी ने भी टेंडर नहीं डाले। इसके बाद एनएच ने दोबारा टेंडर आमंत्रित किए। ये टेंडर सोमवार को खोले गए। टेंडर बॉक्स में कोई टेंडर पड़े ही नहीं। एक ठेकेदार ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि स्टील, सरिया, सीमेंट के दाम दोगुने हो गए हैं। इसे में पुरानी दर में ये काम करना नामुकिन है। इस कारण वह टेडर नहीं डाल रहे हैं। उधर एनएच के एई एमबी थापा ने बताया कि तीसरी बार टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इस बार टेंडर नहीं आने पर मुख्यालय को पुल के नए रेट निर्धारित करने के लिए पत्र भेजा जाएगा।
हाय रे महंगाई, पुल के टेंडर डालने को तैयार नहीं ठेकेदार
RELATED ARTICLES