हल्द्वानी। हिम्मतपुर बैजनाथ में शनिवार सुबह एक स्कूल बस को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात ये है कि किसी बच्चे या स्कूल स्टाफ को कोई चोट नहीं आई है। हिम्मतपुर बैजनाथ में सुबह 7:05 बजे एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान सामने से ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित तरीके से आता दिखाई दिया। इस पर स्कूल बस चालक ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत ही बस को रोक कर सड़क किनारे खड़ी कर दी। इसके बावजूद ट्रक चालक ने साइड से स्कूल बस में टक्कर मार दी जिससे अफरातफरी मच गई। तुरंत ही वहां मौजूद लोग बस में बैठे बच्चों की मदद के लिए पहुंचे। थोड़ी ही देर में सभी बच्चों और अन्य स्टाफ को बाहर निकाल दिया।
मौके पर मौजूद राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा उसी स्कूल में पढ़ता है। वह अपने बच्चे को बस में छोड़ने के लिए आए थे। कहा कि ट्रक चालक अभी भी नींद में है और वह एक्सीडेंट करने के बाद भी सो रहा है। हरीश कनवाल ने बताया कि ट्रक शुरू से ही अनियंत्रित तरह से आ रहा था। गनीमत है कि स्कूल बस के चालक ने बस को रोक दिया। बाद में स्कूल की ओर से भेजी गई दूसरी बस से सभी बच्चों को स्कूल भेजा गया। इधर स्थानीय लोगों में ट्रक चालक के प्रति काफी आक्रोश था।
स्कूल प्रबंधन कार्रवाई की तैयारी में
हल्द्वानी। स्कूल के प्रधानाचार्य डीएस बिष्ट ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। कहा कि ये राहत की बात है कि किसी को भी चोट नहीं आई है। कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ रविवार को कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। इधर मुखानी थाने ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिलने की बात कही है।
स्कूल बस में ट्रक ने मारी टक्कर
RELATED ARTICLES