Thursday, December 11, 2025
Homeअंतर राष्ट्रीयट्रंप का EU पर हमला: ‘यूरोप गलत दिशा में जा रहा’, एक्स...

ट्रंप का EU पर हमला: ‘यूरोप गलत दिशा में जा रहा’, एक्स पर भारी जुर्माने से भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति

यूरोप की नीतियों पर भड़के ट्रंप, कहा—‘यूरोप तेजी से गलत दिशा में बढ़ रहा’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) और यूरोप की मौजूदा नीतियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यूरोप ऐसे फैसले ले रहा है, जो उसके भविष्य के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका की नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति रिपोर्ट में भी यूरोप की दिशा और बढ़ते पलायन को लेकर चेतावनी दी गई है।

यूरोपीय संघ द्वारा एक्स (पूर्व ट्विटर) पर 14 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाए जाने के बाद ट्रंप ने इसे “अनुचित और गलत कदम” बताया।


‘हम नहीं चाहते कि यूरोप इतना बदल जाए’ — ट्रंप

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा,
“यूरोप को बहुत सावधान रहने की जरूरत है। वे गलत दिशा में जा रहे हैं। यह यूरोपीय जनता के लिए बेहद बुरा साबित होगा। हम नहीं चाहते कि यूरोप अपनी पहचान खो दे।”

ट्रंप ने कहा कि यूरोप में बड़े पैमाने पर होने वाला पलायन उसकी सभ्यता के लिए चुनौती बन रहा है, और यह मुद्दा अब अमेरिकी सुरक्षा रिपोर्ट में भी सामने आया है।


अमेरिका-यूरोप के रिश्तों में बढ़ सकता है तनाव

अमेरिकी प्रशासन की नई रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप सरकार यूरोप के पारंपरिक सहयोगियों के साथ अब अधिक सख्त रुख अपनाने के संकेत दे रही है।

  • यूक्रेन युद्ध को लेकर भी अमेरिका और यूरोप के बीच मतभेद बढ़ रहे हैं।

  • यूरोपीय देशों को डर है कि अमेरिका, यूक्रेन पर रूस-कब्जे वाले क्षेत्रों को स्वीकार करने का दबाव बना रहा है।

यह स्थिति यूरोप के नेताओं और यूक्रेनी राष्ट्रपति के बीच अतिरिक्त चर्चाओं की वजह बन रही है।


एलन मस्क का भी EU पर निशाना

ट्रंप के पूर्व सहयोगी और एक्स के मालिक एलन मस्क भी यूरोपीय संघ की नीतियों पर कई बार सवाल उठा चुके हैं।

  • मस्क ने बढ़ते अप्रवासन को यूरोप की स्थिरता के लिए खतरा बताया।

  • EU के डिजिटल नियमों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उनके प्रभाव को लेकर भी आलोचना की।

मस्क ने एक्स पर लगे जुर्माने को “फ्री स्पीच के खिलाफ कार्रवाई” कहा, जिसके बाद अब ट्रंप भी खुलकर उनकी लाइन पर चल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments