सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। क्षेत्र के ढौनीगाड़ के पास दो बाइक आपस में टकराने से बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर पहुंचाया गया। यहां से चारों को अल्मोड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
रविवार शाम को एक बाइक रानीखेत से सोमेश्वर की तरफ आ रही थी। इनमें जीजोली थाना बैजनाथ निवासी प्रकाश मिराल और टैक्सी स्टेंड गरुड़ थाना बैजनाथ निवासी राकेश रावल सवार थे। इसी दौरान एक बाइक सोमेश्वर से रानीखेत की तरफ जा रही थी। जिसमें द्वाराहाट निवासी अंकित चौधरी और चंद्रप्रकाश सवार थे। ढौनीगाढ़ के पास दोनों बाइक टकरा गई। हादसे में चारों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सोमेश्वर थाना पुलिस ने चारों घायलों को उप जिला अस्पताल सोमेश्वर पहुंचाया। पैर में चोट अधिक होने के कारण चारों को यहां से अल्मोड़ा रेफर किया गया है।
सोमेश्वर में दो बाइकें टकराने से चार लोग घायल, अल्मोड़ा रैफर
RELATED ARTICLES