किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने सिरौलीकलां में मकान खरीदकर रह रहे बदायूं जिले के दो खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से इज्जतनगर (बरेली) से चुराई गई दो स्कूटी बरामद हुईं। इसके अलावा तीन तमंचे और सात कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी गैंग बनाकर नशेड़ियों से चोरी करवाकर औने पौने दाम पर चोरी का सामान खरीदते थे। पुलिस टीम की सफलता पर एसएसपी ने ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बीती रात बार्डर के निकट सिरौलीकलां निवासी सतपाल कश्यप और भगवान दास को गिरफ्तार किया गया। सतपाल के कब्जे से दो तमंचे व पांच कारतूस, इज्जतनगर (बरेली) से चुराई गई स्कूटी और भगवान दास के कब्जे से भी बरेली से चुराई गई एक स्कूटी, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए।
सीओ ने बताया कि दोनों बदमाश बेहद खूंखार किस्म के हैं। सतपाल ने साल 1992 में अपने रिश्तेदारों राजेंद्र, नंद राम, रोशन, रघुवीर, हरपाल व अजीम के साथ मिलकर बदायूं के ग्राम समरेर दातागंज निवासी सरकारी स्कूल के शिक्षक कलेक्टर सिंह का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था। दस लाख रुपये न मिलने पर शिक्षक की हत्या कर दी जिसमें सतपाल को आजीवन कारावास हुआ था। वह अपील पर छूटा हुआ है। छूटने के बाद वह सिरौलीकलां आकर रहने लगा। बदायूं के भगवान दास और प्रतीक कश्यप को मिलाकर बाइक चोरी और नशे का सामान बेचने का काम करता है। बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश मूल रूप से थाना मूसा झाग जिला बदायूं के रहने वाले हैं। एक स्कूटी दिनेश चंद सक्सेना निवासी टेलीफोन कॉलोनी शास्त्रीनगर (बरेली) की है। दूसरी स्कूटी राहुल सक्सेना निवासी मोहल्ला कानूनगोयन की है जो इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से चोरी की गई थी। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम मे ये रहे शामिल
किच्छा। सीओ ओम प्रकाश शर्मा, थानाध्यक्ष कमलेश भटट, एसआई दिनेश भटट, पवन जोशी, महेंद्र सिंह, धरमवीर सिंह, आदर्श कुमार, ललित चौधरी व भूपेंद्र आर्या शामिल रहे।
सीमा पर रह रहे लोगों का नहीं हो पाया सत्यापन
किच्छा। उत्तराखंड की सीमा पर बड़ी संख्या में यूपी के लोग रह रहे हैं। कम दाम पर स्टांप पर जमीन खरीदकर यहां मकान बनाकर रहने वालों का सत्यापन नहीं हो पाया। पुलिस को मिली यह सफलता सत्यापन करवाने का ही नतीजा है। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि दो दिन पहले किच्छा से चोरी की गई एक बाइक समेत प्रतीक नामक युवक गिरफ्तार किया गया था। प्रतीक से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें पता चलीं। उन्होंने बताया कि एक अभियान चलाकर बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाएगा। गिरफ्तार सतपाल कश्यप के घर के बराबर में रहने वाले छत्रपाल, उसके पुत्रों अशोक और ब्रजेश के साथ छत्रपाल के साले के पुत्र मुनेंदर ने साल 2014 में लालकुआं निवासी रामभरोसे की हत्या करके शव हल्द्वानी में फेंक दिया था। इस मामले में सभी को आजीवन कारावास हुई और अब ये सभी जेल में हैं।
बदायूं के दो बदमाश तीन तमंचों और सात कारतूस के गिरफ्तार
RELATED ARTICLES