Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डदो स्थानों से दो इनवेर्टर और तीन बैटरी चोरी

दो स्थानों से दो इनवेर्टर और तीन बैटरी चोरी

सितारगंज। नगर के एक बंद घर में चोरों ने धावा बोल दिया। घर को बंद कर परिवार शादी में गया था। इस दौरान चोरों ने गैलरी और कमरे का दरवाजा तोड़ घर में रखी लाखों की नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। शादी समारोह से लौटे परिवार ने घर में सामान बिखरा देखा तो गृह स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। गृह स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है। नगर के वार्ड संख्या तीन इस्लामनगर निवासी अतीकुर्ररहमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह अपने परिवार के साथ यूपी के शीशगढ़ जिला बरेली में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। दो दिन बाद 26 दिसंबर की शाम वह शादी समारोह से घर लौटे तो गैलरी का दरवाजा टूटा मिला। बैठक के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर उनके घर में घुसे और कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। आरोप लगाया कि चोरों ने कमरे में रखीं तीन अलमारियों के लॉकर तोड़कर दो लाख एक हजार रुपये, गुल्लक में रखे 60 हजार रुपये, तीन तोले सोने की एक जोड़ी झुमकी आदि सामान चुरा लिया और सामान बिखेर दिया। उन्होंने पुलिस से खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि मामले की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
चोरी के हीटर, एलईडी के संग दो युवक गिरफ्तार
बाजपुर। पुलिस टीम ने बुधवार को धनसारा मोड़ से दो युवकों को संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ लिया। आरोपियों ने दुकान से हीटर और 32 इंच एलईडी चोरी करना कबूल किया। आरोपियों ने अपना नाम सोनू और राजन सिंह निवासी गांव लखनपुर बताया। आरोपियों की निशानदेही पर हीटर और एलईडी बरामद की। पुलिस ने बताया कि 27 दिसंबर को एलईडी रामराज रोड स्थित नानक मोबाइल से चोरी हुई थी लेकिन दुकान स्वामी ने तहरीर नहीं दी थी। आरोपियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
दो स्थानों से दो इनवर्टर और तीन बैटरियां चोरी
बाजपुर। भौना बिराह रोड सित श्री श्याम बाबा फूडस प्लांट की दीवार तोड़ कर मंगलवार देर रात चोर दो बैटरी और एक इनवर्टर लेकर फरार हो गए। बुधवार सुबह प्लांट स्वामी सहित अन्य लोग पहुंचे तो दीवार टूटी मिली। वहां से इनवर्टर और बैटरी गायब मिली। अनाज मंडी स्थित आढ़त का रोशनदान तोड़कर चोर एक बैटरी और एक इनवर्टर लेकर फरार हो गए। दोनों घटनाओं की तहरीर कोतवाली में दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीते 27 दिसंबर को रामराज रोड स्थित शेख इलेक्ट्रीकल्स से एक हीटर और इसी दिन मुख्य मार्ग स्थित सूरी इलेक्ट्रॉनिक्स से एक हीटर चोरी हुआ था।
जैतपुर घोसी स्थित सरकारी स्कूल से चोरों ने की हजारों की चोरी
काशीपुर। राजकीय जूनियर हाईस्कूल जैतपुर घोसी की प्रधानाचार्य अनीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार को जब वह स्कूल पहुंची और गेट के कमरों के ताले खोले तो देखा कि कंप्यूटर कक्ष से एक एलईडी, स्मार्ट टीवी, एक मॉनिटर, यूपीएस, दो म्यूजिक सिस्टम, दो रिमोट गायब थे। कंप्यूटर कक्ष के खिड़की की सरिया कटी थी। प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments