Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा में डेंगू के दो नए मामले सामने आए, लोगों में दहशत

अल्मोड़ा में डेंगू के दो नए मामले सामने आए, लोगों में दहशत

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में डेंगू दिन-पर-दिन अपने पैर पसार रहा है। यहां डेंगू के दो नए मरीज मरीज मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है तो लोगों में दहशत है। नए मामले सामने आने के बाद यहां डेगू मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। एक मरीज को डॉक्टरों ने होम आइसोलेट तो दूसरे को अस्पताल में आइसोलेट किया है। जिले में दो नवंबर को डेंगू ने दस्तक दी थी। छुट्टी से लौटकर आए डॉक्टर और मरीज में इसकी पुष्टि हुई थी। अल्मोड़ा में डेंगू के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। सोमवार को यहां डेंगू के दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तबीयत बिगड़ने पर दोनों मरीज रविवार को जांच को जिला अस्पताल पहुंचे। डेंगू के लक्षण दिखने पर चिकित्सकों ने उनकी जांच की। सोमवार को आई रिपोर्ट में दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने एक मरीज को होम आइसोलेशन में भेजा है तो दूसरे को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। इन मामलों के साथ यहां डेंगू मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। आए दिन डेंगू के नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है। वहीं आम लोगों में दशहत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दोनों मरीज मैदानी क्षेत्रों से यहां पहुंचे हैं। एक मरीज कानपुर से तो दूसरा दिल्ली से यहां पहुंचा है।
मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ पहुंच रहा है डेंगू
अल्मोड़ा। आम तौर पर पहाड़ों में डेंगू जैसे रोगों की पहुंच बेहद कम थी। लेकिन अब यह रोग पहाड़ी क्षेत्रों में भी आसानी से पहुंच रहा है। मैदानी इलाकों में ही डेंगू के मरीज सामने आते हैं। हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में हर साल डेंगू मरीज मिलते हैं। लेकिन अल्मोड़ा में भी इस बार डेंगू मरीजों में खासा उछाल देखने को मिल रहा है जो सबकी चिंता बढ़ा रहा है।
डेंगू संक्रमित डॉक्टर की जिला अस्पताल में हुई वापसी
अल्मोड़ा। दो नवंबर को जिला अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक में डेंगू की पुष्टि हुई है और उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा, जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं प्रभावित रहीं। आखिरकार सोमवार को उनकी अस्पताल में वापसी हुई है, जिससे अस्पताल प्रबंधन व अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों को राहत मिली है।
लक्षण
डेंगू मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है
सिर में तेज दर्ज और बुखार, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
आंखों में दर्द होना, जी मिचलाना और उल्टी होना इसके सामान्य लक्षण हैं
शरीर में चकत्ते पड़ना और खून में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है।
बचाव
प्लेटलेट्स की मात्रा सामान्य बनाने के लिए तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें
डॉक्टर की सलाह पर जरूरी दवाएं लें
पूरी बाजू के कपड़े पहनें
जहां तक संभव हो मच्छरदानी का प्रयोग करें
परिवार में मौजूद बच्चों का अधिक ख्याल रखें
कोट – सोमवार को अल्मोड़ा में डेंगू के दो नए मरीज सामने आए हैं। दोनों ही मैदानी क्षेत्रों से यहां पहुंचे हैं। एक को होम आइसोलेशन तो दूसरे को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। डेंगू को लेकर विभाग सतर्कता से काम कर रहा है। – डॉ. आरसी पंत, सीएमओ, अल्मोड़ा।
जिला अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़
अल्मोड़ा। सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को बढ़ी संख्या में लोग दूर-दराज से अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पर्ची कटाने को भी लोगों को कतार में लगना पड़ा। वहीं डॉक्टरों के कक्ष के बाहर रोगी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। हालात यह रहे कि अन्य दिनों की अपेक्षा ओपीडी में खासा उछाल रहा। चिकित्सकों के मुताबिक इन दिनों वायरल, टॉयफाइड के मरीज बढ़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिससे यहां रोगियों का दबाव बढ़ गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments