हल्द्वानी। दीपावली और उसके अगले दिन तीन जगहों पर आग लग गई। इससे करीब 11 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दमुवाढूंगा और दोनहरिया क्षेत्र में आधा किमी के दायरे में दो दुकानों में आग लग गई। दुकानों में सामान जलकर खाक हो गया है। दुकान स्वामियों की सूचना पर जब तक अग्निशमन वाहन को बुलाया तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था।
गौलापार में झोपड़ी में लगी आग
हल्द्वानी। गौलापार में टेलीफोन एक्सचेंज के पास राजेंद्र पाल का परिवार झोपड़ी में रहता है। सोमवार की रात पूरा परिवार दिवाली मनाने के बाद झोपड़ी में ही सो रहा था। रात को परिवार लोगों को झोपड़ी में धुआं उठता दिखा। देखा तो झोपड़ी में आग लग गई थी। पूरा परिवार घर से बाहर निकल गया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंच गए। सूचना पर मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया। राजेंद्र पाल ने बताया कि आग लगने की वजह से कोई जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन घर में रखा करीब 1.50 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।
गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से सामान जला
हल्द्वानी। दोनहरिया के पास नहर कवरिंग रोड पर गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से यहां रखा लाखों का सामान जल गया। यहां भी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट ही बताई जा रही है। दुकान स्वामी मनीष जोशी को दुकान में आग लगने की सूचना दिवाली की रात करीब डेढ़ बजे पता चली। आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलता देखा। जब वह दुकान की ओर पहुंचे तब तक आग और बढ़ चुकी थी। शटर उठाकर देखा तो अंदर रखा सारा सामान जल चुका था। अंदर ज्यादातर कपड़े ही रखे हुए थे। सूचना पर अग्निशमन वाहन यहां पहुंचा और आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी ने बताया कि दिवाली की वजह से काफी सामान मंगाया था। दिवाली के बाद बड़ा नुकसान हो गया है।
दोनहरिया के पास फोटो स्टूडियो में लगी आग
हल्द्वानी। मल्ली बमौरी पनचक्की के पास सागर फोटो स्टूडियो में आग लग गई। यहां आग लगने की घटना मंगलवार की सुबह सात बजे हुई है। आसपास के लोगों के ने दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा तो दुकान स्वामी को फोन किया। दुकान स्वामी सागर ने बताया कि वह काठगोदाम में रहता है। उसके मकान मालिक ने बताया कि दुकान में आग लग गई। वह जब तक दुकान की तरफ पहुंचा वहां पहले से अग्निशमन वाहन आग बुझा रहा था। सागर ने बताया कि आग से बड़ा नुकसान हुआ है। कैमरे, कम्प्यूटर और अन्य सामान जल गए हैं। शादियों का सीजन आने वाला है। कई बुकिंग ली थी। बताया कि करीब 4.5 लाख का नुकसान हो गया है।
पुलिस ने बंद करा दी थी बिजली की आपूतिर्
हल्द्वानी। दमुवाढूंगा, दोनहरिया और पनचक्की क्षेत्र में दिवाली की रात और अगली सुबह शॉर्ट सर्किट से एक के बाद एक दुकानों में आग लगने की घटनाएं होने से क्षेत्र में खलबली मची रही। करीब आधा किमी की दूरी में दो अग्निकांड हुए जिसमें लाखों का सामान जल गया। पुलिस ने बिजली विभाग के नगर खंड के ईई बृजमोहन भट्ट को दिवाली की रात दो बजे फोन करके बिजली की आपूर्ति बंद करवा दी थी। ईई भट्ट ने बताया कि आग लगने की वजह से पुलिस ने बिजली बंद करवाई थी। बाद में पुलिस की ओर से फोन आने के बाद बिजली आपूर्ति चालू करवा दी गई थी। ईई भट्ट ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना में बिजली विभाग की कोई गलती नहीं होती है।
दो दुकानों और झोपड़ी में आग लगी
RELATED ARTICLES