Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डदो दुकानों में धधकी आग, लाखों का नुकसान

दो दुकानों में धधकी आग, लाखों का नुकसान

नैनीताल। मल्लीताल खड़ी बाजार में रविवार तड़के एक दुकान में आग लग गई। इससे लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग से दो दुुकानों का सामान जल गया, जबकि दो दुकानें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुईं। इन दुकानों के ठीक ऊपर एक होटल भी है जिसमें पर्यटक ठहरे थे। होटल में धुंआ भर जाने के कारण पर्यटकों और होटल कर्मियों में भी अफरातफरी मच गई। आग की लपटें जब बिल्डिंग की चौथी मंजिल में पहुंची तो ऊपरी मंजिल में रुके सैलानी भी अपना सामान लेकर बाहर आ गए। आग का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक करीब तीन बजे के बाद आग लगी। बाजार में रात्रि गश्त करने वाले व्यक्ति ने दुकान से धुंआ उठता देख शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने दमकल और ऊर्जा निगम की टीम को सूचना दी। सुबह करीब चार बजे पहुंची दमकल की टीम ने दुकानों में धधकी आग पर पानी डालकर एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया। वहीं ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने बिजली के कनेक्शन काटे लेकिन आग बुझने तक खड़ी बाजार स्थित केक हाउस और मोबाइल की माही कम्युनिकेशन दुकान में सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकान स्वामियों ने 10 लाख से ज्यादा का नुकसान होने की बात कही है। इनके पास शंकर ऑप्टिकल व चूड़ी की दुकानों में भी आंशिक नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान में शॉर्टसर्किट से आग लगी है। प्रभारी एफएसओ हरनाम सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची टीम ने दो बड़े और एक छोटे अग्निशमन वाहन लगा कर एक घंटे में आग बुझाई। दमकल टीम में राजेंद्र सिंह, उमेश कुमार, अमरदीप सिंह, एफएम अरविंद कुमार, मो.उमर, रवि चंद्र, शैलेंद्र सिंह और देवेंद्र कुमार मौजूद रहे। इसके बाद एसडीएम राहुल शाह ने क्षतिग्रस्त दुकानों का जायजा लेते हुए कहा कि दुकानदारों को नियमों के तहत आर्थिक सहायता की पहल की जाएगी।
सीढ़ी होने से बाजार में नहीं जा सके दमकल वाहन
नैनीताल। दुकानों के पास बने हाइड्रेंट से जब पानी नहीं मिला तो दमकल की टीम अपने वाहन लेकर मौके पर पहुंची तो बाजार से पहले गाड़ी पड़ाव चौराहे के पास बाजार जाने के लिए बनी सीढि़यों से आगे दमकल के वाहन नहीं जा सके। इस पर कारोबारियों ने नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद व्यापार मंडल महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा कि बाजार के सौंदर्यीकरण के कार्य के दौरान बाजार में सीढ़ी की जगह गेट बनाने की मांग की थी।
हाइड्रेंट्स को घरेलू लाइन से जोड़ने का आरोप
नैनीताल। सभासद मोहन सिंह नेगी ने कहा कि जलसंस्थान ने बाजार क्षेत्र में लगे हाइड्रेंट को घरेलू पानी की लाइन से जोड़ा गया है जबकि नियमों के अनुसार इनकी लाइन अलग होनी चाहिए और उस लाइन में 24 घंटे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि अग्निकांड के दौरान तत्काल पानी उपलब्ध हो सके। रविवार को हाइड्रेंट से कम पानी मिलने पर दमकल की टीम को आग बुझाने के लिए वाटर टैंक लाने पड़े, जिसमें समय भी व्यर्थ गया। इधर जलसंस्थान के सहायक अभियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि नैनीताल में कहीं भी हाइड्रेंट्स की लाइन अलग नहीं है। एडीबी की ओर से शहर में पेयजल लाइन बिछाते समय हाइड्रेंट की लाइनों को भी पेयजल लाइनों में जोड़ दिया गया था जिस कारण हाइड्रेंट्स की लाइन में 24 घंटे पानी नहीं रह पाता। उन्होंने बताया कि आग की सूचना के बाद तुरंत पानी खोल दिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments