Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकोहरे में भिड़े दो वाहन, महिला समेत दो की मौत

कोहरे में भिड़े दो वाहन, महिला समेत दो की मौत

जसपुर। काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर नए साल के पहले दिन ही कोहरे में टाटा एसीई वाहन (छोटा हाथी) और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। सात लोग घायल हो गए। हादसा सनसाइन स्कूल के पास रविवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क पर गड्ढे से बचने के चक्कर दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार प्रवीण कुमार पुत्र केशव सिंह, राजन उर्फ ललित मोहन पुत्र मदनलाल, गोविंदी देवी पत्नी नैना सिंह, ललिता पत्नी ललित मोहन, सुनीता पत्नी प्रवीण एवं तीन वर्षीय बच्चा मूल पिथौरागढ़ और हाल निवासी फरीदाबाद हरियाणा, छोटा हाथी चालक अकरम पुत्र असगर (40) निवासी पट्टी चौहान जसपुर, जिला ऊधमसिंह नगर गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक मोहम्मद अकरम को गंभीर हालत में काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। बाद में इलाज के दौरान कार सवार घायल सुनीता पत्नी प्रवीण की भी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments