वनभूलपुरा थाना पुलिस ने किच्छा के बंगाली डॉक्टर के पास से नशे के इंजेक्शन खरीदकर हल्द्वानी में सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 हजार 125 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद इनकी निसानदेही पर अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
एसओ नीरज भाकुनी ने बताया बीते बुधवार रात वनभूलपुरा थाना पुलिस और एसओजी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच जब टीम लाइन नम्बर एक मछली बाजार तिराहे पर पहंची तो यहां पर जाम लगा हुआ था। टीम जाम खुलवाने में जुट गई, इसी बीच एक स्कूटी में दो युवक बगैर हेलमेट के आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वह भाग गए, कुछ दूरी पर पुलिस टीम ने दोनों पकड़ लिया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम रेहान (28) निवासी वार्ड नम्बर 28 उत्तर उजाला जाकिर और विशाल गुप्ता निवासी वार्ड नम्बर-59 जोशी विहार होना बताया। तलाशी में उनके कब्जे से 725 ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन और 400 एवीआईएल इंजेक्शन मिले। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। गुरुवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया है।
हल्द्वानी में एक हजार नशे के इंजेक्शन के साथ दो युवक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES