Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डहोली खेलने के बाद नहाने गए दो युवक नदी में डूबे, एक...

होली खेलने के बाद नहाने गए दो युवक नदी में डूबे, एक शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

उत्‍तरकाशी के अटाली गांव के पास भागीरथी नदी में बहे युवक की तलाश के लिए राज्य आपदा मोचन बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस टीम शनिवार को खोज बचाव अभियान में फिर से जुट गई है।
अभी तक कोई पता नहीं
शुक्रवार शाम को होली खेलने के बाद युवक भागीरथी नदी में नहाने की गया था। लेकिन अचानक नदी में बह गया। युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
दूसरे युवक का शव शुक्रवार देर शाम को बरामद कर लिया जबकि इंद्रावती नदी में मानपुर के पास डूबे युवक का शव अग्निशमन विभाग की टीम ने शुक्रवार देर शाम को बरामद कर लिया है। यह युवक भी शुक्रवार को होली खेलने के बाद नदी में नहाने के लिए गया था।
होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गया था युवक
भटवाड़ी ब्लाक के अटाली गांव का युवक भागीरथी नदी में डूब गया था। बताया गया कि युवक अजय गुसाईं (23 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह गुसाईं ग्राम अठाली उपतहसील जोशियाड़ा तहसील भटवाड़ी होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गया था। इसी दौरान युवक अचानक भागीरथी बहाव में बहने लगा। सूचना पर उत्तरकाशी से आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ, आइटीबीपी की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू किया गया है।
नदी में नहाते समय दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत
वहीं चंपावत जिले के बनबसा में हुड्डी नदी में नहाते समय दो नाबालिग बच्चोंं की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों और पुलिस ने नदी से निकालकर दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत के बाद से स्वजनाें में कोहराम मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments