Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तराखंडUK: नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी—जनता से हुई मुलाकात,...

UK: नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी—जनता से हुई मुलाकात, चाय पर चर्चा; नयना देवी मंदिर निर्माण का लिया जायजा

नैनीताल: सीएम धामी की सुबह की सैर बनी जनसंवाद का अवसर, मंदिर परिसर के कार्यों की समीक्षा भी की

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार सुबह नैनीताल की ठंडी हवा और शांत वातावरण के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उनकी आम जनता, पर्यटकों और स्कूली छात्रों से खुलकर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने पंत पार्क में निर्माणाधीन नयना देवी मंदिर के गेट और अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

बुधवार शाम नैनीताल पहुंचे सीएम धामी अगले दिन सुबह करीब सात बजे एटीआई से पंत पार्क तक पैदल टहलते हुए निकले। रास्ते में उन्होंने स्थानीय लोगों का हालचाल पूछा, वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं एवं अनुभवों के बारे में जानकारी ली।

पंत पार्क पहुंचकर मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित नयना देवी मंदिर प्रवेश द्वार का जायजा लिया। सीएम ने बताया कि मानसखंड मिशन के तहत मंदिर परिसर को और अधिक भव्य बनाने के लिए 11 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाई जाए और इन्हें निर्धारित समय में पूरा किया जाए।

सीएम धामी ने डीएसए मैदान के सुधार कार्य, बलिया नाला और ठंडी सड़क पर भूस्खलन सुरक्षा कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को सभी परियोजनाओं पर तेजी से काम करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने फड़ में चाय भी बनाई और स्थानीय नागरिकों के साथ चाय पीते हुए उनकी समस्याएं व सुझाव सुने। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को रैन बसेरों में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो।

इस मौके पर सीएससी चन्द्र शेखर रावत, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, डीएम ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजुनाथ टीसी, एसडीएम नवाजिश खलिख, लोनिवि ईई रत्नेश सक्सेना, ईओ रोहिताश शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट, मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, मनोज जोशी, दया किशन पोखरिया, हरीश राणा और मोहित लाल साह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments