देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सभी विभागों से शासन स्तर पर अनुमोदन के लिए भेजे जाने वाले प्रस्तावों में अनावश्यक देरी नहीं करने को कहा है। संधु ने अपने पत्र में कहा है कि ज्यादातर देखा गया है कि फील्ड से उच्च स्तर के लिए भेजे जाने वाले प्रस्तावों में विभिन्न चरणों में अनावश्यक आपत्तियां लगाई जाती हैं या फिर अतिरिक्त सूचनाएं मांगी जाती हैं। इस कारण प्रस्तावों के अंतिम अनुमोदन में अनावश्यक देरी होती है। इसलिए पहले से ही ऐसे मामलों में चेक लिस्ट तैयार कर, आपत्तियों का निस्तारण किया जाए। साथ ही प्रकिया को तेज किया जाए।
विभागीय प्रस्तावों में न हो अनावश्यक देरी
RELATED ARTICLES