Saturday, December 27, 2025
Homeउत्‍तर प्रदेशUP: सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई;...

UP: सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई; दो सगे भाइयों समेत चार की मौत

जिले के बेहट क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शाकंभरी रोड पर धर्म सिंह जगदीश सिंह महाविद्यालय के सामने मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव तिडफवा निवासी विजय अपने भाई डॉ. मनीष और दो अन्य साथियों के साथ कार से बेहट की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार शाकंभरी रोड पर धर्म सिंह जगदीश सिंह महाविद्यालय के सामने मोड़ पर पहुंची, वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। पहले कार सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से टकराई और इसके बाद तेज रफ्तार में आगे बढ़ते हुए एक पेड़ से जा भिड़ी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में विजय और उनके भाई डॉ. मनीष (निवासी तिडफवा, थाना चिलकाना) तथा जितेंद्र (निवासी महमूदपुर तिवाई, थाना गागलहेड़ी) की मौके पर ही मौत हो गई। चौथे मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस को उसकी जेब से ‘रामू हलवाई’ नाम लिखा एक पर्चा मिला है, जिसके आधार पर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना बताई जा रही है।

हादसे का मंजर देख सहमे लोग
दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। जिसने भी हादसे का मंजर देखा, वह सिहर उठा। सड़क पर क्षतिग्रस्त कार को देखकर लोग स्तब्ध रह गए। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments