Wednesday, November 13, 2024
Homeउत्तराखण्डएसएफजे की धमकी के बाद यूएस नगर पुलिस ने सतर्क

एसएफजे की धमकी के बाद यूएस नगर पुलिस ने सतर्क

रुद्रपुर। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन की ओर से जी-20 में आने वाले मेहमानों का विरोध करने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। किसी भी तरह के विरोध को रोकने के लिए पुलिस ने रणनीति बनाई है। जिले में जी-20 के मेहमानों के रूट पर पड़ने वाले स्थानों पर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों की चेकिंग कर कर्मचारियों का सत्यापन किया जा रहा है। कट्टरपंथी अमृतपाल के भी प्रतिबंधित संगठन के लोगों से ताल्लुकात होने की बात सामने आ रही है। एसएसपी ने एक कॉल रिकार्डिंग में विरोध संबंधी बात सुनने की पुष्टि की है।
एसएफजे के मुखिया गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नून के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत केस दर्ज है। इससे पहले भी वह कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उधर पंजाब से फरार चल रहा खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के भी इससे संबंध होने की बात सामने आ रही है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एसएफजे की एक काल रिकार्डिंग में जी-20 का विरोध करने की बात सामने आई है, लेकिन विरोध में किसी जगह का नाम नहीं लिया गया है। हालांकि इसको लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल के ऊधमसिंह नगर में पनाह लेने की संभावना के बीच पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों को चिह्नित करने में जुटी है। जी-20 की तैयारियों के मद्देनजर चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। फरार चल रहे अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के पर्चे भी चस्पा किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस के अधिकारी खुद प्रतिष्ठानों में पहुंच कर लोगों को अमृतपाल सिंह के बारे में अवगत करा रहे हैं।
500 लोगों का पुलिस ने किया सत्यापन
रुद्रपुर। हर थाने की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चला रही है। खासतौर पर बस्ती से बाहर और हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने सत्यापन न कराने वाले जिले के करीब 1000 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान भी किया है। इसके साथ ही पुलिस अमृतपाल सिंह के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है। संवेदनशीलता मिलने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही गई है।
होटल और मॉल में एसपी ने पहुंच कर किया अलर्ट
रुद्रपुर। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने नैनीताल रोड पर स्थित होटल और मॉल में पहुंचकर कर्मचारियों को अलर्ट किया। कर्मियों को अमृतपाल सिंह और उसके फरार साथियों का फोटो दिखाकर सतर्क किया गया। एसपी ने कहा कि यदि वहां पर अमृतपाल सिंह और उसके साथियों से संबंधित कोई दिखता है तो कर्मचारी उससे खुद कुछ न कहें, सीधे पुलिस को सूचित करें।
वेष बदलने के लिए भी किया अलर्ट
रुद्रपुर। पुलिस और डॉग स्कवॉयड की टीम ने होटल और मॉल के कर्मचारियों से कहा कि अमृतपाल और इसके साथी वेष बदलकर भी आ सकते हैं। इसके लिए पुलिस ने कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया। नैनीताल रोड पर स्थित एक होटल में पुलिस भी तैनात कर दी गई है।
केटीएफ और केएलएफ से जुड़े लोगों की भी हो रही निगरानी
रुद्रपुर। खालिस्तान को समर्थन देने वाले खालिस्तानी टाइगर फोर्स(केटीएफ) और खालिस्तानी लिबरेनशन फोर्स(केएलएफ) से जुड़े लोगों की पुलिस खासतौर पर निगरानी कर रही है। इसके अलावा देश प्रतिबंधित सभी संगठनों को समर्थन देने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। सोशल मीडिया में इन संगठनों से जुड़े और इनका समर्थन करने वाले लोगों को पुलिस खंगालने में जुटी है।
शहर से काशीपुर तक हाइवे में लगाए जा रहे 54 सीसीटीवी
रुद्रपुर। शहर में जी-20 सम्मेलन के लिए गठित हुई जी-20 सेल से शहर के कई ठिकानों पर सीसीटीवी लगा रही है। जबकि केलाखेड़ा, बाजपुर और गदरपुर की भी कुछ जगहों को चिह्नित किया गया है। पुलिस जिले के 34 स्थानों पर सीसीटीवी लगा रही है। इसमें टांडा मोड़, दिनेशपुर मोड़, सिडकुल चौक, मेट्रोपोलिस मॉल के सामने, अटरिया मोड़, विशाल मेगा मार्ट, डीडी चौक, फल मंडी, इंदिरा चौक, गाबा चौक, डिबडिबा, भाखड़ा पुल, महतोष मोड़, दिनेशपुर अंडर पास कट, गूलरभोज अंडर पास कट, तेेजा फौजा बलरामनगर तिराहा, सरदारनगर अंडर पास, मोतियापुरा तिराहा, मसीत तिराहा, फिदानगर चौराहा, नामधारी ढ़ाबा, दोराहा, ताहिर मारुति, मुंडिया क्रॉसिंग, भगत सिंह चौक, मंडी गेट, बेरिया तिराहा, शमशान घाट, रोडवेज बस स्टैंड शामिल है। पुलिस जिले में लगे सभी सीसीटीवी की जिओटैगिंग भी कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments