बागेश्वर। कोविड काल से स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल संविदा कर्मचारियों ने सेवा से हटाए जाने के विरोध में सीएमओ कार्यालय में धरना दिया। कर्मचारियों ने विभाग और सरकार से सेवा विस्तार या समायोजन करने की मांग उठाई। जल्द समस्या का निदान नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 85 कर्मचारियों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए एनएचएम के तहत उपनल के माध्यम से सेवा में तैनात किया था। दो साल की सेवा के बाद अब उन्हें सेवा से मुक्त करने की चर्चा है। आक्रोशित उपनल कर्मी 27 मार्च से प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के बावजूद उन्हें बेरोजगार करने का प्रयास हो रहा है। कोविड-19 संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कनौजिया ने कहा कि जान जोखिम में डालकर कोविड काल में लोगों को संक्रमण से मुक्त करने के लिए काम करने के बदले कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की कोशिश की जा रही है। कर्मचारियों ने सेवा विस्तार देने या स्वास्थ्य विभाग की इकाइयों में समायोजित करने की मांग की। वहां पर चंदन लाल, अंकित कुमार, दीपा देवी, अंकिता, दिनेश राम, सतीश चंद्र, आनंद प्रसाद, गोकुल रावत आदि
उपनल कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय में की नारेबाजी
RELATED ARTICLES