Monday, January 5, 2026
Homeउत्तराखंडUttarakhand: मकर संक्रांति पर आदिबदरी मंदिर के कपाट खुलेंगे, 14 से 20...

Uttarakhand: मकर संक्रांति पर आदिबदरी मंदिर के कपाट खुलेंगे, 14 से 20 जनवरी तक चलेगा महाभिषेक

उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आदिबदरी मंदिर के कपाट 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर समिति की बैठक में मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने कपाट उद्घाटन के शुभ मुहूर्त की घोषणा की। तय कार्यक्रम के अनुसार, 14 जनवरी की सुबह साढ़े पांच बजे विधिविधान के साथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

कपाट उद्घाटन के साथ ही मंदिर परिसर में 14 जनवरी से 20 जनवरी तक महाभिषेक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भगवान का विशेष अभिषेक, वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना की जाएगी। महाभिषेक समारोह में दूर-दराज से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

इस संबंध में रविवार को मंदिर परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कपाट खुलने के बाद होने वाले साप्ताहिक धार्मिक अनुष्ठानों, पूजा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में यह भी तय किया गया कि 14 जनवरी से गढ़वाल राइफल्स कीर्तन मंडप में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र की महिला मंगल दलों द्वारा धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिससे आयोजन को पारंपरिक और सांस्कृतिक स्वरूप मिलेगा।

मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे तय समय और नियमों का पालन करते हुए दर्शन के लिए पहुंचें। कपाट उद्घाटन और महाभिषेक को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments