Wednesday, January 8, 2025
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएँ होंगी 21 फ़रवरी से

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएँ होंगी 21 फ़रवरी से

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगे। वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त बढ़ाया गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 प्रदेश में 21 फरवरी से शुरू होंगी और 11 मार्च को समाप्त होंगी। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर शनिवार को बोर्ड सभागार में निदेशक के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई थी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया इस बार प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 1245 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।

उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों में 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 49 एकल केंद्र और 1196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। इस साल हाईस्कूल में एक लाख 36 हजार 688 और इंटरमीडिएट में एक लाख 9 हजार 99 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।  हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 114,420 और व्यक्तिगत छात्र 2268 हैं तो वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्र 105,298 और व्यक्तिगत छात्र 4401 है। सचिव विनोद प्रसाद ने बताया टिहरी गढ़वाल जिले में सबसे अधिक केंद्र 135, जनपद चंपावत में सबसे कम केंद्र 42 बनाए गए हैं।

इस साल 13 मुख्य संकलन, 26 उप संकलन केंद्र, 29 मूल्यांकन केंद्र, 25 मिश्रित केंद्र, तीन हाई स्कूल एकल केंद्र और एक इंटर एकल केंद्र बनाए गए हैं। वहीं हाई स्कूल इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक संपन्न कराई जाएगी। यह परीक्षा मध्य एकल पाली में सुबह 10ः00 बजे से 1ः00 बजे होगी। दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। वहीं परीक्षाएं नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराना बोर्ड की प्राथमिकता रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments