Saturday, December 13, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand IPS Transfer: प्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर...

Uttarakhand IPS Transfer: प्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले, तृप्ति भट्ट को मिली अपर

Uttarakhand News: प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, तृप्ति भट्ट संभालेंगी अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किए। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में वरिष्ठ अफसरों से लेकर एसपी स्तर तक कई जिम्मेदारियां बदली गईं।

आदेश के अनुसार, आईपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह एवं कारागार के साथ-साथ एसपी फायर सर्विस का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह बदलाव राज्य की आंतरिक सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


आईजी स्तर पर किए गए प्रमुख बदलाव

  • आईजी विम्मी सचदेवा रमन से मुख्यालय का चार्ज हटाया गया है, जबकि प्रोविजनिंग एवं मॉडर्नाइजेशन का प्रभार उनके पास यथावत रहेगा।

  • आईपीएस नीरू गर्ग, जो अब तक पीएसी में तैनात थीं, को आईजी फायर सर्विस बनाया गया है।

  • आईजी कृष्ण कुमार वी.के. से सीआईडी का प्रभार हटाकर इसे आईजी अरुण मोहन जोशी को सौंपा गया है। अब कृष्ण कुमार केवल पुलिस दूरसंचार की जिम्मेदारी संभालेंगे।

  • आईजी मुख्तार मोहसिन से फायर सर्विस हटाकर उन्हें जीएपी (गवर्नमेंट आर्म्ड पुलिस) की जिम्मेदारी दी गई है।

  • आईजी करण सिंह नगन्याल को नया आईजी कारागार नियुक्त किया गया है।

  • आईपीएस नीलेश आनंद भरणे से पीएसी का प्रभार हटाया गया है, हालांकि उनकी अन्य जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी।

  • आईपीएस सुनील कुमार मीणा से जीआरपी का प्रभार हटाते हुए बाकी सभी जिम्मेदारियां पूर्ववत रखी गई हैं।

  • आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक के साथ मुख्यालय का प्रभार भी सौंपा गया है।


डीआईजी और एसपी स्तर के तबादले

  • डीआईजी निवेदिता कुकरेती से फायर सर्विस का प्रभार हटाकर उन्हें एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है।

  • आईपीएस यशवंत सिंह को सेनानायक, आईआरबी प्रथम रामनगर नियुक्त किया गया है।

  • आईपीएस रामचंद्र राजगुरु को एसपी पुलिस मुख्यालय की कमान सौंपी गई।

  • आईपीएस सरिता डोबाल को एसपी एटीएस नियुक्त किया गया है।

  • आईपीएस हरीश वर्मा को सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।


राज्य में किए गए इन व्यापक तबादलों से पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा और व्यवस्था सुनिश्चित होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments