हरिद्वार। उत्तराखंड में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में हरिद्वार–दिल्ली नेशनल हाईवे पर घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रात होते ही हाईवे पर कोहरे की मोटी सफेद परत छा गई, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। हालात ऐसे रहे कि वाहन चालकों को सड़क पर आगे का रास्ता देखना मुश्किल हो गया और वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई।
घने कोहरे के कारण हाईवे पर चल रहे वाहन रेंगते हुए नजर आए। कई जगहों पर हेडलाइट की रोशनी भी कोहरे में फीकी पड़ती दिखाई दी, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहा। खासकर सुबह और देर रात के समय यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है।
स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचें। यदि यात्रा करना जरूरी हो तो फॉग लाइट का इस्तेमाल करें, वाहन की गति नियंत्रित रखें और आगे चल रहे वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में यात्रियों को मौसम की ताजा जानकारी लेने के बाद ही सफर करने और पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।