Friday, December 26, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand Weather Update: शीत दिवस का अलर्ट, ऑरेंज चेतावनी के बीच पहाड़ों...

Uttarakhand Weather Update: शीत दिवस का अलर्ट, ऑरेंज चेतावनी के बीच पहाड़ों से मैदान तक छाएगा घना कोहरा

देहरादून। उत्तराखंड में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी शीत दिवस जैसे हालात बने रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों के लिए भीषण शीत दिवस को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में दिन के समय तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है। साथ ही कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है और सड़क यातायात प्रभावित होने की संभावना है। ठंड और कोहरे के कारण आम जनजीवन पर भी असर पड़ सकता है।

वहीं, पर्वतीय जिलों की बात करें तो उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं। खासतौर पर 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है। इसका प्रभाव पूरे प्रदेश के तापमान पर देखने को मिलेगा और ठंड और बढ़ सकती है।

आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 27 से 29 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, नए साल से ठीक पहले मौसम फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि 30 और 31 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों से ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने, गर्म कपड़ों का उपयोग करने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments