काशीपुर। लखनऊ में आयोजित चार दिनी आम महोत्सव-2022 में उत्तराखंड को 21 पुरस्कार मिले। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उत्तराखंड के आमों की सराहना की और सर्वश्रेष्ठ कलेक्शन के लिए स्मृति चिह्न प्रदान किया।
लखनऊ में तीन जुलाई आम महोत्सव शुरू हुआ है। यह सात जुलाई तक चलेगा। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड के सरकारी उद्यानों के अलावा निजी उद्यानों के स्टाल भी लगे हैं। महोत्सव में उत्तराखंड उद्यान विभाग के औद्योगिक प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र के आमों ने अपनी मिठास घोली और एक ही दिन में 21 पुरस्कार जीते। सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रेष्ठ कलेक्शन के लिए उत्तराखंड उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ब्रजेश गुप्ता को स्मृति चिह्न भेंट किया।डॉ. गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में बाम्बे ग्रीन, केसर, अरुणिका, लालिमा, पूषा श्रेष्ठ, गौरजीत आदि प्रजातियों के आमों को सराहना मिली। उत्तराखंड के स्टाल पर दर्शकों की भीड़ रही। समापन कार्यक्रम आठ जुलाई को होगा। महोत्सव में डॉ. गुप्ता के साथ उत्तराखंड से आरके सिंह, रविंद्रजीत सिंह, संजय सिंह, मनोज यादव और महेश प्रताप शामिल थे।
पंतनगर में मैंगो डे के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी और सेमिनार कल
काशीपुर। पंतनगर विवि में आठ जुलाई को आम दिवस के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रगतिशील किसान अरुण भक्कू ने बताया कि पंतनगर कृषि विवि के बैनर तले मैंगो डे पर प्रदर्शनी और सेमिनार होगा। इसमें निजी बाग स्वामी भी हिस्सा लेंगे। सेमिनार मे आम विशेेषज्ञ, कृषि वैज्ञानिक आमों का उत्पादन बढ़ाने, आमों की प्रजातियों और आम को बीमारियों व कीटों से बचाव के बारे में जानकारी देंगे।