Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तराखंडUttarkashi Bear News: भोजन की तलाश में बच्चों संग घर में घुसा...

Uttarkashi Bear News: भोजन की तलाश में बच्चों संग घर में घुसा भालू, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, ग्रामीणों में दहशत

उत्तरकाशी जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंगलों से निकलकर भालू लगातार आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला भटवाड़ी ब्लॉक के टकनौर क्षेत्र स्थित मल्ला गांव का है, जहां एक भालू अपने दो बच्चों के साथ भोजन की तलाश में एक घर में घुस गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, देर रात जंगल से निकलकर भालू अपने दोनों शावकों के साथ गांव में दाखिल हुआ और एक घर के आंगन में पहुंच गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि भालू और उसके बच्चे घर के भीतर और आंगन में इधर-उधर घूमते हुए खाने की तलाश करते रहे। इस दौरान भालू के दोनों बच्चे आपस में लड़ते नजर आए, जिन्हें बाद में उनकी मां ने अलग किया।

बताया जा रहा है कि भालू और उसके बच्चे काफी देर तक घर में चहल-कदमी करते रहे। सौभाग्य से उस समय घर के सदस्य सुरक्षित स्थान पर थे, जिससे कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। हालांकि, इस घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल और गहरा गया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मल्ला गांव सहित आसपास के कई इलाकों में भालू अब घरों की छतों और आंगनों तक पहुंचने लगे हैं। हालात ऐसे हैं कि लोग अंधेरा होने के बाद घरों से बाहर निकलने से भी कतराने लगे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग की ओर से भालुओं की बढ़ती दहशत को रोकने के लिए अभी तक कोई ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भालू के भय से भागने के दौरान जंगल में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। जिले में आए दिन भालू के हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। मल्ला गांव में सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना एक बार फिर मानव और वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को उजागर करती है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने और भालुओं को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments