Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डवाहन के ब्रेक फेल, शराब की दुकान में घुसा वाहन, दो घायल

वाहन के ब्रेक फेल, शराब की दुकान में घुसा वाहन, दो घायल

मौलेखाल (अल्मोड़ा)। एक वाहन शराब की दुकान के अंदर घुस गया। हादसे में दुकान का सेल्समैन और एक ग्राहक घायल हो गए। दोनों को नजदीकी अस्पताल लाया गया जहां से एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। बृहस्पतिवार शाम को प्रेमनगर की एक मैक्स (वाहन) का मालिक वाहन सही करने के लिए मिस्त्री के पास लाया था। गाड़ी में ब्रेक का काम होना था। मिस्त्री मरम्मत करने के बाद जब वाहन चेक करने लगा तोब्रेक फेल हो गए और वाहन दीवार तोड़कर शराब की दुकान के अंदर जा घुसा। हादसे में शंकर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी मौलेखाल और ग्राहक भोला दत्त पुत्र नितियानंद रतखाल निवासी मानिला मलवे में दब गए। स्थानीय लोगोें ने उन्हें बाहर निकाला। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र देवायल लाया गया। डॉक्टरों ने भोला दत्त को रामनगर रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर तहसीलदार दलीप सिंह और एसआई पूरन पांडे मौके पर पहुंच गए। मैक्स और चालक को कब्जे में ले लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments