Monday, January 5, 2026
Homeअंतर राष्ट्रीयVenezuela Attack: फुएर्ते तिउना सैन्य अड्डे की सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने, अमेरिकी...

Venezuela Attack: फुएर्ते तिउना सैन्य अड्डे की सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने, अमेरिकी हमले के बाद तबाही के निशान; काराकास में दहशत

वेनेजुएला में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। अमेरिका द्वारा किए गए सैन्य हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की खबरों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। अब राजधानी काराकास में स्थित वेनेजुएला के सबसे बड़े सैन्य अड्डे फुएर्ते तिउना की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें अमेरिकी हमले के दौरान हुई भारी तबाही साफ तौर पर देखी जा सकती है।

बताया जा रहा है कि अमेरिका ने शनिवार को फुएर्ते तिउना सैन्य बेस को निशाना बनाकर बड़ा सैन्य ऑपरेशन चलाया था। इसी ऑपरेशन के दौरान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिए जाने की खबरें सामने आईं। अब वेंटोर (Ventor) द्वारा जारी सैटेलाइट इमेजरी में अमेरिकी स्ट्राइक के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे हैं।

सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार, फुएर्ते तिउना सैन्य परिसर के भीतर कम से कम छह इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। एक तस्वीर में परिसर के उत्तरी हिस्से में स्थित लाल छत वाली एक बड़ी इमारत से धुआं उठता नजर आ रहा है। वहीं इसके दक्षिणी हिस्से में मौजूद तीन छोटी इमारतें लगभग पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं। इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमला बेहद सटीक और व्यापक स्तर पर किया गया।

हमले के बाद काराकास अंधेरे में

अमेरिकी बमबारी के बाद वेनेजुएला की राजधानी काराकास और आसपास के इलाकों में भय और अफरा-तफरी का माहौल है। हवाई हमलों में राजधानी के कई अहम ढांचे तबाह हो गए हैं। बिजली ग्रिड को भारी नुकसान पहुंचने के कारण पूरा शहर अंधेरे में डूब गया है। संचार सेवाएं ठप हैं, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट बाधित हो चुके हैं। दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

भारतीय समुदाय ने साझा किए हालात

काराकास में रह रहे भारतीय समुदाय के सदस्य सुनील मल्होत्रा ने बताया कि हालात बेहद डरावने हैं। उनके अनुसार, एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया है और राजधानी से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित देश के सबसे बड़े एयरबेस को भी निशाना बनाया गया। सबसे ज्यादा नुकसान फुएर्ते तिउना इलाके में हुआ है, जहां से बिजली की आपूर्ति होती थी।

हमलों के बाद सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह बंद हो गया है और लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। खाने-पीने के सामान के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है। बड़े सुपरमार्केट बंद हैं और केवल स्थानीय छोटी दुकानों पर ही सीमित गतिविधि दिखाई दे रही है। ब्रेड और दवाइयों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।

मोबाइल चार्ज करना भी बना मुश्किल

बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण मोबाइल फोन चार्ज करना भी लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। एक अन्य भारतीय नागरिक ने बताया कि उसे मोबाइल चार्ज करने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर एक स्ट्रीटलाइट के पास जाना पड़ा। घंटों इंतजार के बाद किसी तरह फोन चार्ज हो सका। हालांकि, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने लोगों को वहां से हटने को कहा, लेकिन बिजली बहाल होने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।

फिलहाल, अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच वेनेजुएला गंभीर संकट से गुजर रहा है। हालात सामान्य होने में अभी लंबा वक्त लग सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments