गरुड़ (बागेश्वर)। गढ़सेर गांव में रेशम विभाग की जमीन में नगर पंचायत के प्रस्तावित भवन के निर्माण की नापजोख करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों की कहासुुनी हुई। ग्रामीणों ने गढ़सेर में किसी भी हालत में नगर पंचायत का भवन न बनने देने का एलान किया है।
स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम गढ़सेर ग्राम पंचायत में रेशम फार्म में नगर पंचायत के प्रस्तावित भवन की नापजोख करने पहुंची। टीम को देखकर गढ़सेर के ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित ग्रामीणों की राजस्व कर्मियों के साथ कहासुनी भी हुई। विरोध करने वालों में मटेना के प्रधान रवि शंकर बिष्ट, गढ़सेर की प्रधान हेमा देवी, गणेश भट्ट, नरी राम, प्रताप राम, शंकर राम, कैलाश राम, पुष्पा, मुन्नी तारा आदि थे। मौके पर पहुंची तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने कहा कि गढ़सेर में 28 नाली जमीन कई माह पूर्व नगर पंचायत के नाम दर्ज हो चुकी है।
गढ़सेर के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
RELATED ARTICLES