Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डसरयू घाटी के ग्रामीणों ने किया कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

सरयू घाटी के ग्रामीणों ने किया कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

बागेश्वर। सरयू घाटी के गांवों की बिजली लाइन को शामा ग्रिड से जोड़ने का विरोध बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर लाइन को पूर्ववत कपकोट ग्रिड से जोड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने जल्द समस्या का निदान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों ने सोमवार को व्यवस्था बदलने के खिलाफ नारेबाजी कर डीएम अनुराधा पाल को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में उन्हें कपकोट से बिजली मिलती थी जिसे अचानक शामा से जोड़ दिया गया। जब से बिजली शामा ग्रिड से जोड़ी गई है। क्षेत्र के गांवों में लो वोल्टेज की परेशानी शुरू हो गई है। सूपी और लोहारखेत न्याय पंचायत के तहत आने वाले तमाम गांवों में आटा चक्की तक चलना बंद हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि शामा फीडर में पहले से ही अधिक लोड है। ऐसे में उनके क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी शाम से करने के बाद परेशानी अधिक बढ़ गई है। ग्रामीणों ने व्यवस्था को पूर्ववत करने और क्षेत्र में एक सब स्टेशन खोलने की मांग की। कहा कि अगर क्षेत्रवासियों की परेशानी जल्द दूर नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मंगल सिंह रावत, चंदन सिंह, राम चंद्र जोशी, गीता टाकुली, प्रेमा देवी, दुर्गा देवी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments