Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तराखण्डविनीत संगल अध्यक्ष और हरीश बने कोषाध्यक्ष

विनीत संगल अध्यक्ष और हरीश बने कोषाध्यक्ष

रुद्रपुर। औद्योगिक संगठन केजीसीसीआई (कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) की 33वीं वार्षिक आम सभा और कमेटी का चुनाव मंगलवार को यहां एक होटल के सभागार में हुआ। नए पदाधिकारियों ने औद्योगिक हित में कार्य करने का भरोसा दिया। बैठक में सिडकुल सहित जिले की अन्य कई औद्योगिक समस्याओं जैसे विद्युत कटौती, जीएसटी, पीसीबी के नोटिस आदि के बारे में भी चर्चा हुई। कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव में विनीत कुमार संगल को अध्यक्ष, रमेश मिड्ढा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरीश ईशपुजानी कोषाध्यक्ष और आलोक कुमार गोयल को महासचिव चुना गया। 18 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया। सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल एक जुलाई से शुरू होगा।
निवर्तमान अध्यक्ष विकास जिंदल ने केजीसीसीआई की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास कुमार संगल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर राज्य के औद्योगिक विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई औद्योगिक पॉलिसियां अभी तक लागू नहीं की गई हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर, रुद्रपुर, सितारगंज व खटीमा से देहरादून के लिए सीधे हेली सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। उत्तर प्रदेश में लागू सोलर एनर्जी पॉलिसी को उत्तराखंड में भी लागू करने की मांग की गई है। वक्ताओं ने राज्य में फायर सेफ्टी का सिस्टम मजबूत करने पर भी जोर दिया। इस मौके पर अशोक बंसल, देवेंद्र कुमार अग्रवाल, राजीव घई, विशाल कपूर, अभिषेक अग्रवाल, नरेश घई, पीसी विश्वकर्मा, संजय अदलखा, कुलदीप सिंह, हरनाम चौधरी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments