नैनीताल। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार नैनीताल जिले में 1343 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। इसमें नैनीताल और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में मतदाता घटे हैं, जबकि अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। सबसे अधिक मतदाता कालाढूंगी विधानसभा और सबसे कम भीमताल में बढ़े हैं जबकि पिछले वर्ष की तुलना में रामनगर सीट पर सबसे अधिक मतदाता घटे हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2022 की अपेक्षा पहली जनवरी
2023 को प्रकाशित मतदाता सूची में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में 1515, भीमताल में 319, हल्द्वानी में 362, कालाढूंगी में 1796 मतदाता बढ़े जबकि नैनीताल में 128 और रामनगर में 2493 मतदाता कम हो गए हैं। नैनीताल जिले की कुल जनसंख्या 11 लाख 53 हजार 18 है। जिसमें पांच लाख 96 हजार 274 पुरुष और पांच लाख 56 हजार 744 महिलाएं हैं।
कोट-
समय समय पर मतदाताओं की संख्या घटती बढ़ती रहती है। नई मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले बीएलओ ने घर घर जाकर मतदाताओं के आधार कार्ड लिंक कराए थे। उस दौरान नैनीताल और रामनगर विधानसभा क्षेत्रों में कई मतदाता डोर टू डोर हुए सर्वे में नहीं मिले थे, हो सकता है कि वह कहीं और शिफ्ट हो गए हों या फिर नौकरी के दौरान उनका स्थानांतरण हो गया हो। यही कारण है कि नैनीताल और रामनगर में मतदाता कम हुए हैं जबकि अन्य स्थानों पर बढ़े हैं। – प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल।
नैनीताल और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता घटे
RELATED ARTICLES