काशीपुर। अमृत योजना के तहत डाली गई नई पेयजल लाइन से नगर के 11 मोहल्ले अछूते रह गए हैं। ऐसे में इन मोहल्लों में 50 साल पुरानी पेयजल लाइनों से पानी की सप्लाई की जा रही है। पुरानी लाइनों से कई बार गंदा पानी आने की शिकायतें भी आती हैं। जल निगम शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को अमृत योजना के तहत 61.98 करोड़ रुपये खर्च कर शहर को आठ जोन में बांट कर गली-मोहल्लों में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य कर रहा है। नगर निगम सीमा के क्षेत्रांतर्गत जल निगम अमृत योजना के तहत शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शहर को आठ जोन में बांटकर पाइप लाइन बिछा रहा है। इसमें से मोहल्ला कानूनगोयान जोन-1 ए 3.69 करोड़ से, मोहल्ला कानूनगोयान व कटोराताल पश्चिमी व मध्य, पक्का कोट 1-बी में 6.67 करोड़ से, मोहल्ला गिरीताल व द्रोणासागर क्षेत्र जोन-3 में 10.70 करोड़ से और मोहल्ला टांडा उज्जैन और लक्ष्मीपुर पट्टी जोन-5 में 16.18 करोड़ से कार्य पूरा हो चुका है।
जल निगम सूत्रों के मुताबिक अब तक योजना के तहत जोन-1 ए व 1-बी, जोन-3 गिरीताल व द्रोणासागर क्षेत्र व जोन-5 टांडा उज्जैन और लक्ष्मीपुर पट्टी में काम पूरा हो चुका है जबकि जोन-8 टांडा उज्जैन आंशिक व लक्ष्मीपुर पट्टी में 12.68 करोड़ से और जोन-2 गिरीताल आंशिक, द्रोणासागर आंशिक, कटोराताल पूर्वी, कटोराताल मध्य आंशिक में 11.28 करोड़ से और जोन-8 में 12.68 करोड़ की लागत से कार्य प्रगति पर है। जल संस्थान के सहायक अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार रिखाड़ी ने बताया अमृत योजना के तहत क्षेत्र के करीब 11 मोहल्ले ऐसे हैं जहां नई पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। छूटे मोहल्लों के संबंध में जल निगम अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से बता दिया गया है।
यह मोहल्ले योजना से रह गए वंचित
थाना साबिक, अल्ली खां, बांसफोड़ान, महेशपुरा सब्जी मंडी क्षेत्र, किला, लाहौरियान, सिंघन, गंज, डॉक्टर लैन और कानूनगोयान आधा क्षेत्र में नई पाइप लाइन नहीं डाली गई है। इन क्षेत्रों में पुरानी पाइप लाइन से सप्लाई हो रही है।
इन मोहल्लों में बिछाई गई पेयजल लाइन
कानूनगोयान के कुछ क्षेत्र, कटोराताल पश्चिमी व मध्य, पक्का कोट, गिरीताल, द्रोणासागर क्षेत्र, टांडा उज्जैन आंशिक, लक्ष्मीपुर पट्टी, गिरीताल आंशिक, द्रोणासागर आंशिक, कटोराताल पूर्वी और मध्य आंशिक में नई पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई है। लगभग एक सप्ताह पहले जल संस्थान और जल निगम की संयुक्त बैठक में अमृत योजना के तहत नए संयोजन को लेकर मेयर और मेरी मौजूदगी में चर्चा हुई थी। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने बताया था कि अमृत योजना में नक्शे के मुताबिक कुछ मोहल्ले नई पाइप लाइन बिछाने में शामिल नहीं हैं। अब ऐसे मोहल्लों को अमृत योजना-2 में शामिल करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है। – विवेक राय, नगर आयुक्त, नगर निगम काशीपुर।
नगर के 11 मोहल्लों में अब भी 50 साल पुरानी लाइनों से पानी की आपूर्ति
RELATED ARTICLES