देहरादून/मसूरी।
नए साल 2026 का स्वागत उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया गया। बुधवार रात नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों ने जमकर जश्न मनाया। जैसे ही घड़ी की सुई ने आधी रात 12 बजने का संकेत दिया, होटल, रेस्टोरेंट, सोसाइटी और घरों में लोग झूम उठे। इस दौरान आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा। आतिशबाजी के साथ लोगों ने वर्ष 2025 को अलविदा कहा और नए साल 2026 का जोरदार स्वागत किया।
राजधानी देहरादून में विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंटों और आवासीय सोसाइटी में अलग-अलग थीम पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं कवियों ने हास्य कविताओं से लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर किया तो कहीं गायकों ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बना दिया। युवा वर्ग के साथ-साथ परिवारों ने भी इन कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।
मसूरी में दिखा सैलानियों का उत्साह
पर्यटन नगरी मसूरी में भी नए साल का जश्न खास रहा। होटलों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। लोक संगीत और फिल्मी गीतों पर पर्यटक देर रात तक थिरकते नजर आए। माल रोड पर देर रात तक चहल-पहल बनी रही। हालांकि, इस बार मसूरी में पर्यटकों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही और करीब 50 फीसदी होटल ही पैक रहे।
बुधवार को 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के मौके पर कई बड़े होटलों में देर रात तक गीत-संगीत के कार्यक्रम चलते रहे। पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज भी उपलब्ध कराए गए। मध्यरात्रि तक पर्यटक माल रोड और होटलों में नाचते-गाते नजर आए।
पर्यटकों ने साझा किए अनुभव
मध्यप्रदेश के भोपाल से आए पर्यटक अंबूज ने बताया कि मसूरी का मौसम बेहद खुशनुमा है और वे परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने यहां पहुंचे हैं। वहीं, भोपाल की ही श्वेता ने कहा कि वे पिछले दो दिनों से मसूरी में ठहरी हुई हैं। ठंड काफी है, लेकिन नए साल के जश्न में गीत-संगीत और डांस-मस्ती ने आनंद को दोगुना कर दिया।
दिल्ली से आई पर्यटक शिवानी ने कहा कि मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है और नए साल की शुरुआत के लिए यह जगह बेहतरीन है।
पर्यटन पर पड़ा असर
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि इस बार 31 दिसंबर बुधवार को पड़ने के कारण अपेक्षा के अनुरूप पर्यटक नहीं पहुंचे। इसका सीधा असर होटल बुकिंग पर पड़ा और इस बार करीब 50 प्रतिशत होटल ही पैक रहे।
कुल मिलाकर, उत्तराखंड में नए साल 2026 का स्वागत शांतिपूर्ण, उल्लासपूर्ण और रंगारंग माहौल में हुआ, जिसने लोगों को नए साल की शानदार शुरुआत का अहसास कराया।