Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डकॉल गर्ल की मांग की तो खाने पड़े लात घूंसे

कॉल गर्ल की मांग की तो खाने पड़े लात घूंसे

नैनीताल। लखनऊ से घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे दो सैलानियों को शहर में कई गाइड से कॉल गर्ल की मांग करना महंगा पड़ गया। उन्होंने दोनों पर्यटक को पीटकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिस पर पुलिस ने दोनों का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया। बुधवार को लखनऊ निवासी दो युवक मल्लीताल क्षेत्र में घूम रहे थे। इसी समय कुछ गाइड ने उनसे शहर के पर्यटक स्थल घूमाने के लिए पूछा तो वह कॉलगर्ल की मांग करने लगे। गाइडों ने उन्हें बताया कि शहर में इस तरह का कार्य नहीं होता। आरोप है कि दोनों अभद्रता पर उतर आए। इसके बाद गाइडों ने दोनों पर्यटकों को पीट दिया। हंगामा बढ़ा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों पर्यटकों व गाइडों को कोतवाली ले गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments