Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखण्डखबर छपी तो सड़क के गड्ढे भरने का काम हुआ शुरू

खबर छपी तो सड़क के गड्ढे भरने का काम हुआ शुरू

रुद्रपुर। गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग (स्टेट हाईवे-5) पर लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क में गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। स्टेट हाईवे पर गड्ढों के कारण सफर करने में राहगीरों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए ‘अफसरों ने कागजों में ही गड्ढा मुक्त कर दी सड़क’ शीर्षक से अमर उजाला ने चार दिसंबर के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद हरकत में आए विभाग ने ठेकेदारों से गड्ढे भरान का कार्य शुरू करा दिया है। बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए गए थे लेकिन गदरपुर में सड़क में गड्ढे होने के बावजूद कागजों में उसे गड्ढा मुक्त दर्शाया गया। इससे अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए थे।
खबर छपने के बाद गदरपुर-दिनेशपुर मटकोटा मार्ग स्टेट हाईवे पर पैचवर्क कर गड्ढे भरे जा रहे हैं। पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित वैद्य बालेंदु प्रकाश ने बताया कि धरातल में सड़क पर गड्ढे भरने का कार्य शुरू हो गया है। अब स्थानीय लोगों के साथ ही हाईवे से निकलने वाले लोगों को दिक्कतें नहीं होंगी। लोनिवि के सहायक इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हाईवे पर पैचवर्क तो कराया ही जा रहा है, साथ ही सड़क में विशेष सहायता निधि से डामरीकरण के लिए 15 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद सड़क निर्माण का भी कार्य शुरू हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments