Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डजौलीग्रांट एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय बनेगा या नहीं फिजिबिलिटी रिपोर्ट से होगा तय

जौलीग्रांट एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय बनेगा या नहीं फिजिबिलिटी रिपोर्ट से होगा तय

जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन पाएगा या नहीं यह संभाव्यता (फिजिबिलिटी) रिपोर्ट से तय होगा। प्रदेश सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) से जल्द फिजिबिलिटी सर्वे करने का अनुरोध किया है। अपर सचिव नागरिक उड्डयन व यूकाडा के सीईओ ने इसकी पुष्टि की है। पहले से संचालित हो रहे एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए सरकार इसके विस्तारीकरण की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए एयरपोर्ट के आसपास करीब 28 एकड़ भूमि की आवश्यकता है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की योजना पूरी तरह से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर निर्भर है। सरकार के अनुरोध पर प्राधिकरण की एक टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और उसके अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने की संभावनाओं का अध्ययन करेगी। अभी प्राधिकरण की ओर से राज्य सरकार को सर्वे के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन सरकार यह उम्मीद कर रही है कि अगले एक महीने में प्राधिकरण की टीम देहरादून आ सकती है।
एयरपोर्ट रनवे विस्तार के लिए 6.5 एकड़ भूमि चाहिए
एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए इसके रनवे विस्तार के लिए 6.5 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। इसके अलावा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 21.5 एकड़ भूमि भी होनी जरूरी है। योजना में राजस्व भूमि के अलावा और वन भूमि के अधिग्रहण होना है। वन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
हिमालयन अस्पताल की तरफ भी होगा भूमि का अधिग्रहण
एयरपोर्ट विस्तार की योजना के लिए हिमालयन अस्पताल की ओर से विस्तारीकरण होना है। इसके लिए 277 भवन व दुकानें शिफ्ट होनी है।
नेशनल हाईवे भी शिफ्ट होगा
सूत्रों के मुताबिक, योजना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग भी 341 मीटर अठूरवाला की ओर शिफ्ट हो जाएगा। इसके लिए सरकारी, निजी और वन भूूमि की स्थिति का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का विरोध भी शुरू
एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना में स्थानीय लोग अपनी भूमि के अधिग्रहण को लेकर आशंकित हैं। इसके चलते उन्होंने विरोध भी शुरू कर दिया है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट एयरपोर्ट विस्तारीकरण योजना के पक्ष में आएगी या विरोध में।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments