बैलपड़ाव के लूनिया खत्ता में एक वन गुर्जर ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति घर जाकर सो गया। बुधवार सुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के दादा की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
बुधवार देर शाम घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि बैलपड़ाव स्थित लूनिया खत्ता वन क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक वन गुर्जर महिला की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद मृतका के दादा गुलाम नबी की तहरीर के आधार पर जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान महिला के पति रियासत अली ने अपराध कबूल लिया। उसने बताया डेढ़ साल पहले उसका निकाह आमना से हुआ था। लेकिन, गौना नहीं होने के चलते दोनों अलग-अलग रहते थे। इस बीच उसे आमना के एक रिश्तेदार से अवैध संबंध होने का शक हुआ। इसी शक के कारण मंगलवार रात पत्नी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर घर के बाहर बुलाया। जैसे ही पत्नी बाहर आई वहीं पड़े दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसे उठाकर घर के पीछे पराली के ढेर के पास रख दिया। मोबाइल से मैसेज डिलीट कर खुद घर पर जाकर सो गया। इसके बाद परिजनों ने पत्नी की मौत की सूचना पर दी। एसपी क्राइम ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना के खुलासे में मौजूद पुलिस टीम
थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक विजय कुमार, लखविन्दर सिंह चन्द्रप्रकाश, जगदीश पाण्डे ने घटना के खुलासे को लेकर काम किया।
एसएसपी ने की पांच हजार इनाम की घोषण की
मामले में तत्परता से काम करने व हत्या का खुलासा करने पर एसएसपी पंकज भट्ट ने कालाढूंगी पुलिस टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
अवैध संबंधों के शक में पत्नी को मार डाला
RELATED ARTICLES