Monday, November 10, 2025
Homeउत्तराखण्डमहिला ने पति और उसके भाई पर कराया छेड़छाड़ का मुकदमा

महिला ने पति और उसके भाई पर कराया छेड़छाड़ का मुकदमा

ससुराल में विवाद के बाद अलग रह रही महिला ने पति और उसके भाई के खिलाफ छेड़छाड़-मारपीट के आरोप में केस दर्ज कराया है। महिला की तरफ से पति के खिलाफ पहले से तीन तलाक का केस चल रहा है। महिला पुलिस विभाग में नौकरी करती है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मेहूंवाला क्षेत्र निवासी महिला पति से विवाद के चलते अलग रहती है। उसने पति और उसके परिवार पर तीन तलाक का केस भी दर्ज कराया हुआ है। महिला 17 सितंबर की शाम नौकरी से वापस घर जा रही थी। वह पटेलनगर पहुंची तो वहां पति सहाबुद्दीन और उसके भाई यूसुफ ने रोक लिया। आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई। किसी तरह महिला ने खुद को बचाया और पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि दोनों मुकदमा वापस लिए जाने भी दबाव बनाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments