Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डमहिला के सिर पर हमला, मुकदमा

महिला के सिर पर हमला, मुकदमा

ज्वालापुर में बच्चों को लेकर हुई कहासुनी में महिला के सिर पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विपिन निवासी मोहल्ला कस्साबान पीठ बाजार ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता की पवन और बहन से बच्चों को लेकर कहासुनी हो गई। उस समय मोहल्ले वालों ने बीच बचाव करा दिया, लेकिन रात में घर में घुसकर पवन ने सुनीता के सिर में वार किए, जिससे 12 टांके आए। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ज्वालापुर पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि ऊंचा पुल के पास से अरमान उर्फ उल्ला निवासी कस्साबान को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments