रुद्रपुर। सीएम के गृह क्षेत्र खटीमा से श्रम भवन में लेबर कार्ड संशोधित कराने पहुंचीं महिलाओं को लौटना पड़ा। महिलाओं ने कहा कि वह खटीमा से छह गाड़ियां बुक कराके लेबर कार्ड में अपने बच्चों का नाम लिखवाने पहुंची थी लेकिन श्रम विभाग उनकी समस्या नहीं सुलझा सका खटीमा, शक्तिफार्म आदि क्षेत्रों से शनिवार को 250 से अधिक महिलाएं लेबर कार्ड बनवाने और संशोधन कराने श्रम भवन कार्यालय में पहुंची लेकिन पहले ही 150 महिलाओं को डब्ल्यूएफसी केंद्र से कार्ड प्रिंट के लिए टोकन मिल चुके थे।
स्टाफ की कमी के कारण अधिक कार्य न होने पर महिलाओं ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से भी शिकायत की। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार पुरोहित ने बताया कि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने खटीमा में डब्ल्यूएफसी सेंटर नहीं खोला है। इस कारण वहां के श्रमिकों को श्रम भवन कार्यालय रुद्रपुर में आना पड़ता है। इस कारण श्रम भवन में काफी भीड़ हो जाती है। बताया कि खटीमा में डब्ल्यूएफसी सेंटर खोलने की मांग कई बार की गई है।
लेबर कार्ड संशोधित न होने पर बैरंग लौटीं सीएम के गृह क्षेत्र की महिलाएं
RELATED ARTICLES