खटीमा। सोसायटी एक्शन फार हिमालया के तत्वावधान में उत्तराखंड कौशल विकास मिशन के तहत महिला समूहों को मौन पालन का दो माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कुटरा, आलाबिर्दी, छिनकी और बिगराबाग ग्राम सभाओं से 300 महिला कलस्टर की महिलाओं को चुना जाएगा। प्रशिक्षण के लिए बैठक कर रुपरेखा तय की गई। सोसायटी एक्शन फार हिमालया के डायरेक्टर जगत मर्तोलिया ने बताया कि निशुल्क प्रशिक्षण के तहत भारत सरकार प्रशिक्षण देगी जिसमें उच्च कोटी की मधुमक्खी पालने तथा बाद में इनके लिए पेड़ पौधे लगाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मधुमक्खियों के इनके फूलों की उपलब्धता बनी रहे। बाद में मौन पालन के लिए फंड की व्यवस्था का भी प्रयास होगा। डायरेक्टर मर्तोलिया ने बताया कि समूहों को मौन पालन के तौर-तरीके सिखाए जाएंगे। खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी ने यहां मौजूद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मौन पालन का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार अपनाने की बात की। बैठक में महिला कलस्टर अध्यक्ष रेनू जोशी, सचिव ज्योति भट्ट आदि मौजूद थे
महिला समूहों को मौन पालन का दो माह का दिया जाएगा प्रशिक्षण
RELATED ARTICLES