बागेश्वर। कमेड़ी देवी डाकघर में इंटरनेट सिस्टम में खराबी के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। पिछले 16 दिन से डाकघर का कामकाज में व्यवधान आ रहा है। ग्राहक परेशान हो गए हैं। यह दिक्कत शाखा डाकघर के इंटरनेट से जुड़ने के बाद से आ रही है। इस डाकघर से इलाके के 10 शाखा डाकघर जुड़े हैं। शाखा डाकघरों में भी कामकाज प्रभावित हो गया है। कमेड़ी देवी का डाकघर बीते वर्ष 25 जुलाई को इंटरनेट सुविधा से जुड़ा। डाकघर में पूरा काम ऑनलाइन होने लगा। लेकिन इलाके की संचार व्यवस्था पुख्ता न होने के कारण कभी भी डाकघर का कामकाज सुचारु नहीं हुआ। बीते 9 अप्रैल से इंटरनेट सेवा के काम नहीं करने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। डाकघर में आरडी जमा नहीं हो पा रही है। नए खाते खुलने में दिक्कत आ रही है। ग्राहक रोज काम कराने के लिए शाखा डाकघर पहुंच रहे हैं, लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत के कारण वापस लौट रहे हैं।
मजगांव के प्रधान हीरा सिंह रावत, देवतोली की प्रधान पुष्पा पाठक, मलसूना के प्रधान गिरधारी सिंह रावत, डाकघर के ग्राहक देवकीनंदन पाठक, कमल किशोर पाठक, पंकज वर्मा, राजेद्र, विपिन चंद्र जोशी ने डाकघर की अव्यवस्था पर रोष प्रकट किया है। उधर, प्रभारी पोस्टमास्टर बलबीर लाल ने बताया कि 9-10 अप्रैल से कामकाज में व्यवधान आ रहा है। उनका कहना है इंटरनेट न चलने से पहले से भी दिक्कत रहती थी। कमेड़ी देवी क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी ठीक न होने से यह दिक्कत बनी हुई है। विभाग ने डाकघर में वीसेट लगा रखा है। खामी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। – राजेश कुमार बिनवाल एसपी पोस्टल अल्मोड़ा।
कमेड़ी देवी डाकघर में 16 दिन से कामकाज प्रभावित
RELATED ARTICLES