Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए कार्यशाला आयोजित

प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए कार्यशाला आयोजित

शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त निवेश सलाहकार जितेंद्र कुमार डंडोना द्वारा आयोजित एक निशुल्क कार्यशाला में प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए महंगाई थामने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने पर अर्थव्यवस्था पर उसका असर एवं आम आदमी द्वारा लिए जाने वाले ऋण पर ब्याज वृद्धि के बोझ पर चर्चा की गई। जितेन्द्र डंडोना ने बताया कि खुदरा महंगाई पिछले 3 महीने से शीर्ष पर बनी हुई है एवं यूक्रेन युद्ध तथा चीन लॉकडाउन की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सीआरआर में वृद्धि होने के कारण बैंकों को बाजार से पूंजी जुटानी होगी। जिससे एफडी पर ब्याज में वृद्धि होगी। आवास, कार और व्यक्तिगत कर्ज समेत सभी कर्ज की ईएमआई बढ़ जाएगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स जैसे चार डी दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्देशन समर्पण और अनुशासन का महत्व समझाया गया। हाल में ही हुए सफल छात्रों एवं छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments