Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने पंजाब के पहलवान बख्तावर को पटकनी...

उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने पंजाब के पहलवान बख्तावर को पटकनी देकर जीता कुश्ती दंगल

बागेश्वर। उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने पंजाब के पहलवान बख्तावर को पटकनी देकर उत्तरायणी मेले में आयोजित कुश्ती दंगल जीत लिया। कुश्ती दंगल में उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, मध्यप्रदेश और नेपाल के पहलवानों ने दमखम दिखाया। कुश्ती दंगल के मुकाबले देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे। दूसरे दिन फाइनल मुकाबले के साथ ही कुल 12 मुकाबले खेले गए। विजेता पहलवान को आयोजक नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दलीप सिंह खेतवाल की ओर से 25000 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, उप विजेता को 11000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
कुश्ती दंगल के दूसरे दिन रविवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा और मध्यप्रदेश राहुल के बीच खेला गया। राजू थापा ने राहुल का पटखनी देकरफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नेपाल के शंकर थापा और पंजाब के बख्तावर के बीच खेला गया। बख्तावर विजय रहे। रोमांचक फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने पंजाब के पहलवान बख्तावर को पटखनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया।जिलाधिकारी/मेला संरक्षक अनुराधा पाल, मेलाध्यक्ष/ नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, प्रायोजक दलीप खेतवाल ने विजेता, उपविजेता पहलवान को नकद पुरस्कार के साथ ही आकर्षक ट्राफी देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि उत्तरायणी मेले में पहली बार दंगल का आयोजन अपने आप में सराहनीय प्रयास है। जनता उत्साह और खिलाड़ियों को मिले प्रोत्साहन को देखते हुए आगे कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा, ताकि जिले में कुश्ती का प्रचलन बढ़ने के साथ ही युवाओं का इस खेल के प्रति रुझान बढ़े। पालिकाध्यक्ष सुरेख खेतवाल ने सौहार्दपूर्ण कुश्ती मुकाबलों के लिए सभी पहलवानों और जनता का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एडीएम सीएस इमलाल, इंद्र सिंह परिहार, सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, कैलाश आर्या, नीमा दफौटी, धीरेंद्र परिहार, प्रहलाद दफौटी, किशन नगरकोटी, दीपक खेतवाल आदि मौजूद थे।
कुश्ती दंगल को लेकर दिखा गजब का उत्साह और रोमांच
बागेश्वर। उत्तरायणी के मेले में पहली बार आयोजित कुश्ती दंगल को लेकर लोगों में गजब का उत्साह और रोमांच देखने को मिला। दोनों दिन आयोजनस्थल सरयू बगड़ दर्शकों से खचाखच भरा रहा। दर्शकों ने पहलवानों का खूब उत्साह बढ़ाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments