Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तराखण्डगुलदार के हमले में युवक घायल

गुलदार के हमले में युवक घायल

ब्लॉक डुंडा के सिरी गांव में गुलदार ने एक युवक को हमलाकर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे सिरी गांव निवासी हरीश नेगी (21) गांव के पास टरचा तोक स्थित छानियों में था कि वहां उस पर अचानक गुलदार ने हमलाकर दिया। युवक का शोर सुनकर परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े तो गुलदार भाग गया। हमले में हरीश के दोनों हाथ और पैर जख्मी हो गए हैं। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन प्रदीप सिंह रावत ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने और घायल को उचित राहत राशि देने की मांग की। इधर, वन विभाग की ओर से घायल युवक को पांच हजार रुपये की नकद धनराशि देकर उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments