Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डसंदिग्ध हालात में युवक की मौत, हत्या की आशंका

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, हत्या की आशंका

काशीपुर। वाटर कूलर से ठंडा पानी लेने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कुछ घंटे बाद पास के ही एक भूखंड में खून से लथपथ मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला हत्या का है या हादसे का यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर एक के ग्राम गोपीपुरा निवासी बृजमोहन (31) पुत्र शिवचरन सिंह हेमपुर डिपो में मजदूरी करता था। कई दिन से उसके घर का फ्रीज खराब था। इसके चलते वह शाम को खाना खाने से पहले पास में लगे फ्रीजर से पीने का पानी लेने जाता था। शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह फ्रीजर से पानी लाने की बात कहकर दो बोतलें लेकर घर से निकला था लेकिन वह घर नहीं लौटा, इस पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। देर रात करीब 12 बजे फ्रीजर के पास एक खाली खेत में वह लहूलुहान हालत में मिला। उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान थे। परिजन उसे एलडी भट्ट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया।
एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध है। मामला हत्या का है या हादसे का अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। युवक के शरीर पर चोट के निशान तो हैं। मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।
पता चला है कि युवक ने आठ साल पहले प्रीति कौर के साथ प्रेम विवाह किया था। उसका एक बेटा और एक बेटी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments