Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डमालधन में युवक की संदिग्ध हाल में मौत

मालधन में युवक की संदिग्ध हाल में मौत

रामनगर (नैनीताल)। रामलीला देखने गया युवक जब रात भर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच युवक का शव संदिग्ध हालात में एक नाले के पास पड़ा मिला। युवक के शरीर पर करंट लगने के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मालधन चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने कहा कि नितिन कुमार (18) पुत्र सुभाष चंद्र निवासी गांधीनगर मालधन 12वीं का छात्र था। शुक्रवार रात वह घर से रामलीला देखने गोपालनगर नंबर 8 में गया था और फिर घर नहीं लौटा। शनिवार को परिजन उसकी तलाश में निकले। परिजनों को युवक का शव गोपालनगर के पास एक नाले पर पड़ा मिला। शव मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेजा। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि युवक की मौत करंट से होने की आशंका है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
देर शाम तक नहीं हुआ था पोस्टमार्टम
शनिवार दोपहर तीन बजे युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेजा गया था। दोपहर तीन बजे से देर शाम तक शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ था। शाम के समय पूर्व राज्य मंत्री हरीश दफौटी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने सीएमएस से फोन पर वार्ता की। वार्ता के बाद भी देर शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। अस्पताल की सीएमएस चंद्रा पंत ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाले सफाई कर्मियों को अस्पताल प्रबंधन की ओर पांच माह से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में सफाई कर्मियों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन से वार्ता चल रही है।
खंबे से टकराई बाइक, युवक की मौत
रामनगर (नैनीताल)। बाइक सवार युवक खंबे से टकराकर सड़क किनारे गिर गया। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल युवक ने काशीपुर ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में मातम है। खताड़ी चौकी प्रभारी तारा सिंह राणा ने बताया कि जावेद कुरैशी (20) पुत्र स्व. शाहिद कुरैशी निवासी खताड़ी शुक्रवार रात बाइक पर जा रहा था। गैस गोदाम रोड पर लीची गार्डन के पास उसकी बाइक एक खंबे से टकरा गई। हादसे में युवक बाइक से छिटककर दूर जाकर गिरा। आसपास के लोगों ने युवक को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। काशीपुर ले जाते समय पीरूमदारा के समीप युवक ने दम तोड़ दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। यदि उसने हेलमेट पहना तो शायद उसकी जान बच जाती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments